तेलका – उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक ( आयुष ) विभाग चम्बा की ओर से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर लोग को योग का महत्व व आयुर्वेदिक दवाईयां की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया ।
इस मौके पर आयुष विभाग के डाॅ आशु गर्ग ने लोगों को स्वस्थ जीवन हेतु योग के महत्व के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर के साथ साथ मन भी ताजा रहता है ।
इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेदिक दवाईयों के इस्तेमाल की भी सलाह दी ।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक दवाईयां का असर धीमा जरूर होता है परंतु इससे बीमारी जड से खत्म हो जाती है तथा शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं डालती हैं ।
इस मौके पर तेलका के 90 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाईयां दी गई । इस मौके पर आयुर्वेदिक फर्मासिस्ट अरूण कुमार तथा वर्कर जगदीश कुमार ने भी अपनी सेवाएं दी ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ दिनेश कुमार ने बताया कि योग करने से शरीर निरोग रहता है । इसके लिए हम विभाग की ओर शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि योग से महिलाओं व बुजुर्गों को विशेष लाभ मिलता है इसलिए वो योग कर अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं । इसके अलावा उन्होंने बीमारी से ग्रसित लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग करने के बारे में भी बताया ।