आवाज जनादेश/शिमला
राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के संयोजक डॉ एल सी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने शिमला नगर निगम को सबसे बेहतर बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए जिन विषयों को रखा है, उसमें शिमला की ऐतिहासिकता को स्थापित करना, निगम को स्वायत बनाना, पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिए नए स्थलों का विकास करना, परिवहन के लिए आधुनिक तकनीक से नए विकल्प तैयार करना, ताकि शहर को रोजाना होने वाले सड़क जाम से निजात दिलाई जा सके। शहर को बिजली की खुली तारों को भूमिगत करवाना, पार्किंग की उचित व्यवस्था करना, स्वास्थ्य की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था करना ताकि राज्य स्तरीय बड़े अस्पतालों में अनावश्यक भार न पड़े। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिंगल विंडो हेल्थ फेसिलेटी का प्रावधान किया जाएगा ताकि उन्हें अलग-अलग जगह परेशान न होना पड़ें। उन्होंने लोकनीति के परिपेक्षय में इसकी आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला.
महिलाओं की सुरक्षा को प्रथिमिकता के आधार पर सुनिश्चित करना, शहर को स्वच्छ रखने हेतु कूड़ा/सिवरेज निस्तारण, आधुनिक शौचालय का निमार्ण, प्रत्येक वार्ड में पार्क, जिम, पुस्तकालय आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति करना शामिल है। इसके अलावा शहर में प्रतिवर्ष 1000 रोजगार के नए अवसर तैयार करना और 24 घंटे बिजली व साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
परिचर्चा में पहले मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें और तकनिकी पक्ष भी रखा. उसके बाद सभागार में उपस्थित स्थानीय लोगों ने परिचर्चा में भाग लिया. सभी ने अपने विचार साझा किये और लोकनीति में छूट गए विषयों को शामिल करने का सुझाव दिया. इसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों से सम्बद्ध लोग शामिल रहे… सभी ने लोकनीति को एक नायाब प्रयास बताया और कहा कि देश को आज इन्हीं नीतियों की ज़रूरत है इसलिए लोकनीति को लाना होगा.. परिचर्चा में युवाओं, महिलाओं के साथ वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया.