बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों को तैयार किया जा रहा है। इसमें सड़कों का निर्माण, मैटलिंग कार्य और सड़क का स्तरोन्नत जैसे कार्य शामिल हैं। सोमवार को 29.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली रघुनाथपुरा मंडी भराड़ी सड़क के उन्नयन कार्य का भूमिपुजन, भराड़ी गाँव मे संपर्क मार्ग सड़क का उदघाटन, मंडी मानवाँ बाबा बालक नाथ मंदिर के नजदीक सामुदायिक पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न जनसभा के मौके पर उन्होंने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि रघुनाथपुरा मंडी भराड़ी डबल लेन सड़क करीब अढ़ाई किलोमीटर को होगी लेकिन इस पर 29.50 करोड़ रुपए खर्च होगा। इससे बिलासपुर शहर फोरलेन से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। इस पर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। बनोआ से नाल्टी सड़क पर 9.50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तलवाड़ा सड़क पर 13.50 करोड़ पर व्यय किया जा रहा है। इसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। लोअर मानवां सड़क पर 20 लाख रुपए की लागत से मैटलिंग कार्य के लिए सुनिश्चित किया गया है।