कोरोना महामारी से जिला बिलासपुर को राहत मिली है। पिछले 20 दिनों में एक भी कोरोना का मामला नहीं आया है। एक ओर इससे जहां स्वास्थ्य विभाग को भी राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर आम जनता भी बेफ्रिक हो चुकी है। लेकिन फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। हालांकि करीब तीन साल तक कोरोना महामारी ने लोगों को खूब परेशान किया। लेकिन अब लोगों को कुछ राहत मिली है। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब साढ़े चार लाख सैंपल भरे गए हैं।
वहीं, जिला की संख्या करीब सवा चार लाख है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर समय-समय पर सैंपलिंग की गई। जिसके चलते अब लोगों को कोरोना महामारी से कुछ राहत मिल पाई है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चौधरी ने बताया कि लंबे समय से जिला में कोरोना महामारी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि लोगों को फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने भी बेहतर कार्य किया है|