जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाये हैं,उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर घोषणा की थी कि प्रदेश में जितनी भी महिला शक्ति है उनके लिए सरकारी बसों में 50 फीसदी किराये में रियायत दी जाएगी,उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत किया है साथ मे उन्होंने प्रदेश सरकार और एचआरटीसी विभाग से सवाल खड़े किए है कि क्या जिला बिलासपुर में हर रूट पर जनता को सरकारी बसों की सुविधा मिल रही है उन्होंने कहा कि सदर हल्के में बहुत से ऐसे रूट हैं जिनको सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है,उन्होंने सरकार को याद दिलवाया की कोरोना काल के चलते भी बहुत से रूट बंद कर दिए गए थे उनमें से अभी तक बहुत से ऐसे रूट रह गए है जंहा अभी तक भी बसे नही चली है,इससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार धरातल की सचाई से अवगत नही है
उन्होंने बताया कि बिलासपुर त्रिफालघाट रूट पिछले 20 वर्षों से बंद चल रहा है उसको शुरू करने के लिए क्षेत्र वासियों ने कई बार आवाज बुलंद की उन्होंने बताया कि यंहा तक कि जो जो पंचायते इस रूट के अंतर्गत आती है उनके प्रधानों ने कई बार प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को इसकी प्रतियां भेज रखी है पर आज तक सरकार और प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी है उन्होंने प्रदेश सरकार और एचआरटीसी विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इतने भी रूट विभाग द्वारा बन्द किये गए है उनपर सुचारू रूप से बसें चलाई जाए ताकि सरकारी की स्किमो का आम जनमानस को लाभ मिल सके|