देवभूमि क्षत्रीय संगठन और देव भूमि स्वर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजीव सहजल गोबैक और जय माँ भवानी के नारे लगाते हुए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व कसौली के विधायक डॉक्टर राजीव सहजल का सबसे पहले कसौली के चामिया, पट्टाघाट में और शनिवार को सिरमौर जिला के राजगढ में भी काले झंडे दिखाकर विरोध जताया गया । लगातार सरकार को कहीं न कहीं आम जनता का भी विरोध झेलना पड़ रहा है । जानकारी के मुताबिक राजीव सहजल कसौली उपमंडल के तहत आने वाले गांव बांजनी में क्रिकेट मैच का उदघाटन समारोह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने जा रहे थे कि बीच मे ही स्वर्ण संगठन के लोगो ने जय माँ भवानी के उदघोष और राजीव सहजल गोबैक के नारे लगाने शुरू कर दिए और सहजल का काफिला भी साथ साथ चलता रहा । राजीव सहजल ने स्वर्ण संग़ठन के कार्यकर्ताओं से काफिला रोक गाड़ी से उत्तर कर बात करनी चाही ।
बता दें कि स्वर्ण समाज की सरकार द्वारा अनदेखी करने के बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ स्वर्ण समाज ने मोर्चा खोल दिया है । बहरहाल नतीजा कुछ भी हो चुनावी बेला है सरकार को जनता का रोष सहना ही होगा । इससे एक बात तो स्पस्ट है कि कहीं न कहीं भाजपा और कॉंग्रेस को इस बार अपने बहुमत में भारी क्षति का सामना करना पड़ सकता है ।