भरमौर के खड़ामुख होली मार्ग पर शनिवार शाम एक कार के रावी नदी में जा गिरने से इसमें सवार लोग पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। कार में सवार लोगों की सही संख्या पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। रावी नदी का बहाव तेज होने के चलते लापता लोगों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के लिए बता दे शनिवार शाम को होली की ओर से आ रही कार गरोला से कुछ आगे झिरडू मोड़ के पास अनियंत्रित होकर नीचे रावी नदी में जा गिरी। कार को नदी में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना पाते ही भरमौर पुलिस थाना और होली चौक से टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिया।
उधर जब इस विषय पर डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा से बात की गू यह तो उन्होंने होली मार्ग पर कार के रावी नदी में गिरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम राहत व बचाव कार्य जारी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि अभी तक कार में सवार लोगों की संख्या को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है।