बिलासपुर शहर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित कबाड़ की दुकान के साथ रखा गया कबाड़ जल गया। अचानक ही हुई इस आग की घटना की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने अग्रिशमन केंद्र बिलासपुर को दी। जिसके चलते सूचना मिलने पर अग्रिशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते आग को नियंत्रित नहीं किया जाता तो आग रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा सकती थी। लेकिन अग्रिशमन केंद्र कर्मियों द्वारा आग को नियंत्रित कर लिया गया है। वहीं, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उधर, आग की घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
उधर, अग्रिशमन केंद्र कर्मी का कहना है कि प्रशासन द्वारा कबाड़ी की दुकान करने वाले दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देनी चाहिए कि नेशनल हाईवे किनारे कबाड़ नहीं फैंका जाए। उन्होंने बताया कि अधिकतर इस तरह की समस्या होती है लेकिन प्रशासन समय रहते उचित कदम उठाए तो आग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। अग्रिशमन केंद्र प्रभारी बिलासपुर दीवान ठाकुर ने बताया कि शहर के आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके चलते केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया।