सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर मैं पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कहा कि जेपी नड्डा 10, 11, 12 अप्रैल को बिलासपुर में होंगे ओर10 अप्रैल को जेपी नड्डा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का निरीक्षण करेंगे वहीं, 11 अप्रैल को सदर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के साथ संवाद करेंगे। सुभाष ठाकुर ने बताया कि 12 अप्रैल को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एम्स बिलासपुर का निरीक्षण करेंगे।
निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वहीं, इसके अलावा लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि कार्यक्रम में भाग लें।