जिला सोलन के बसाल में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव राज्यसभा सांसद आंनद षर्मा ने सांसद निधी से 10 लाख से बने सामुदायिक भवना का शुभारंभ किया । बसाल पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगो को संबोधित करते हुए काॅग्रेस की नीतियो बारे बताया
राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में नहीं लडेगे लेकिन पार्टी के चुनाव प्रचार में रहंेगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेष में बदलाव होगा । भाजपा बातो व इश्तेहारों पर जोर दे रही है जमीन हकीकत में कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग परेशान है मंहगाई , बेरोजगारी चरम सीमा पर है। व लोगो बदहाल है। सरकर के इस और गौर करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ । अब बदलाव होगा ।