लंबे समय से बिलासपुर में प्लॉटों से वंचित 245 भाखड़ा विस्थापितों को अब जल्द ही प्लॉट मिलेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने कोठीपुरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के समीप चंगर पलासीं में खाली पड़ी 256 बीघा सरकारी जमीन को विस्थापितों के बसाव के लिए चिहिंत किया है। एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बाकायदा स्पॉट विजिट कर रिपोर्ट उपायुक्त को प्रेषित की है जिसके तहत पीडब्लयूडी के माध्यम से एक सर्वेक्षण करवाया जाएगा और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अभी तक 118 भाखड़ा विस्थापितों को 118 प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि शेष 245 विस्थापितों को प्लॉट आवंटन को लेकर पिछले कई सालों से प्रक्रिया जारी है मगर उपयुक्त जमीन उपलब्ध न होने की वजह से यह प्रक्रिया आगे खिसकती गई। इसके साथ ही वंचित विस्थापितों का प्लॉटों के लिए इंतजार भी बढ़ता चला गया। हालांकि अरसा पहले शहर के समीप एचआरटीसी कालोनी के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन को प्लॉट आवंटन के लिए चिहिंत किया गया था और दो नए सेक्टर तैयार करने की योजना बनी।