फ़िरोज़ाबाद में थाना नसीरपुर और रामगढ़ क्षेत्र 17 वर्षीय युवक 3 दिन से लापता शव मिलने से फैली क्षेत्र में सनसनी युवक फरमान के घर वालों का कहना है कि मेरा बेटा 3 दिन से लापता है जिस की तहरीर मैंने थाना रामगढ़ को दी थी कि मेरा बेटा दोपहर 2:00 बजे दिन रविवार ट्रीरे चलाने गया था लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा आज सुबह पता चला हमारा बेटा फरमान थाना नसीरपुर क्षेत्र में पड़ा मिला है और हमको अभी भी पूरा मामला बताया नहीं गया कि हमारे बेटे के साथ किया हुआ है आज 3 दिन बाद हमारी बेटी का सब हमें मिला है थाना नसीरपुर और रामगढ़ पुलिस जुटी जांच में