उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राम मंदिर की लहर होगी।और यहीं जय श्रीराम के जय घोष और राष्ट्रवादी सरकार को पुनः स्थापित करेगें. जिसको अयोध्या से संतो का दल श्रीरामलला का प्रसाद और श्रीराम जन्मभूमि का पावन रज लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के चुनावी क्षेत्र सिराथू विधानसभा में श्रीराम भक्तों से संपर्क के लिए रवाना हुआ। इस दल में हनुमानगढी के पुजारी व रामकोट अयोध्या के पार्षद रमेश दास महाराज उनके साथ महंत रामदास सनकादिक आश्रम के अधिकारी, महतं धनुषधारी दास, नागा अर्जुन दास, बाबा बृजेश दास, विहिप के शरद शर्मा ,रामायणी सर्वेश शुक्ला ,राजा वर्मा आदि लोग शामिल हैं।
वही पुजारी रमेश दास ने कहा प्रदेश में राष्ट्रवादी सरकार की पुनर्स्थापना आवश्यक है। जन-जन को जगाने के लिए संतो महंतों ने जिस प्रकार से पूर्व में अपना सद्प्रयास किया था ठीक उसी प्रकार से एक बार पुनः मठ मंदिरों से हम सबको निकलना ही होगा। इसलिए आज हम लोग सिराथू के लिए रवाना हो रहे हैं जहां पर हम लोग जनसंपर्क करेंगे और इस दौरान रामलला का प्रसाद भी देंगे। आज राष्ट्रवादी सरकार की जरूरत है ना कि गुंडा और माफिया सरकार की जरूरत है। और कहा कि प्रदेश में मोदी, योगी और केशव प्रसाद मौर्या के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। वही कहा कि मंदिर निर्माण कराने वाली सरकार के समर्थन में श्री राम लला का आशीर्वाद और संदेश लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।