बिलासपुर बस अड्डा चैक पर लगाए गए आईटीएमएस कैमरे पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्व हो रहे है। टैफिक नियमों ही नहीं बल्कि यह कैमरे अपराधिक मामलों में भी पुलिस प्रशासन की खूब मदद कर रहे है। कुछ दिनों पहले ही नगर के नौणी चैक पर एक गाड़ी चालक द्वारा एक व्यक्ति को हीट करके भाग जाने के मामले में पुलिस ने कुछ समय के भीतर ही यह मामला सुलझा दिया था। ऐसे में कई अपराधिक मामलों में भी पुलिस प्रशसन के लिए आईटीएमएस कैमरे कारगार सिद्व हो रहे है। खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राजकुमार ने बताया कि अभी तक इन कैमरों को स्थापित किए हुए 15 दिन हुए है। जिसमें शहर में 328 लोगों के चालान आटोमेटिक काटे गए है।
यह कैमरा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ खुद ही कार्रवाई कर रहा है। ओवरस्पीड, टीपल राइडिंग, विदाउड हैलमेट व बिना सीटबेल्ट के चलने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की गाड़ियों के नंबर डिटेक्ट करके कैमरा अपने आप ही चालान काट देता है और गाड़ी मालिक को अपने फोन पर उसी वक्त चालान होने का मैसेज भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि टैफिक नियमों की पूरी तरह से पालना करें। इसी के साथ उन्होंनंे बताया कि यह आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे नयना देवी जी व बरमाणा क्षेत्र में लगाने की प्लानिंग पुलिस प्रशासन बना रहा है। उधर, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आईटीएमएस कैमरे अपराधिक मामलों को सुलझाने में काफी कारगार सिद्व हो रहे है। 15 दिन के भीतर 328 लोगों के चालान काटे गए हैं।