सुजानपुर टीहरा के प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होली महोत्सव के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव 15 से 18 मार्च तक कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों के साथ आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रशासनिक, पुलिस, नगर परिषद सुजानपुर और विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे उत्सव के संंबंध में आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दें, क्योंकि अब इसके लिए केवल एक माह शेष है। उन्होंने कहा कि उत्सव में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए टेंडरिंग और अन्य प्रक्रियाएं अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए, ताकि अंतिम समय में कोई समस्या न हो।