परिचय एवं पृष्ठभूमि
बर्ष 2012 से आवाज जनादेश का सफर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में शुरू हुआ। आवाज़ जनादेश हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो की सभी ग्राम पंचायतो,विकासखंडों,सहित पुरे पूर्वी भारत में लगभग 55000+ पाठको तक अपनी पैठ बना चूका है।जिसमे देश विदेश राज्य जिला और ग्रामीण क्षेत्रो की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित की जाती है इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार कृषि बागवानी,ब्यूटी,ग्लेमर आस्था,परम्परिक और एक-एक पृष्ट कैरियर और प्रतिभा के लिए प्रमुखता से दिया जाता है भारत सरकार प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओ की जानकारी को प्रमुखता पहुँचने में सक्षम है |आज आधुनिक युग के बदलते परिवेश में आवाज जनादेश खुद को आधुनिकता की ओर बढा रहा है जिसे पाठको को पल पल की जानकारी इन सभी तंत्रों के माध्यम से पहुचाई जा सके| इसी सोच के साथ हम यंहा भी अद्भुत प्रोफ्रमेस है | हमारा लक्ष्य धन अर्जित करना नही है बल्कि भारतीय मिडिया क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ बनने की ओर निरंतर प्रयत्नशील के साथ-साथ निष्पक्ष,निर्भीक एवं पारदर्शिता पत्रकारिता करने और पत्रकारिता का सतत मूल्यवर्धन के रूप में ऐसी मिडिया कंपनी जिसकी छवि वैश्विक स्तर पर सराहनीय हो इसके लिए कार्य करना तथा भारतीय युवाओं को स्वालम्बी बनाने के साथ-साथ समाजिक कुरीतियों-विकृतियों को दूर करने का उदेश्य ही मिडिया कम्पनी@ग्रुप का संचालन करना है | जिसके निम्न माध्यम के जरिए सामाजिक-आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होना और समाजिक हितों की पैरवी करना है |इसके अतिरिक्त हमारा उद्देश्य ,उक्त मिशन के अनुसरण में कंपनी ने अपने लिए निम्नलिखित कारपोरेट उद्देश्य निर्धारित किए है |
• भारतीय मिडिया जगत में देश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर पैदा कर आत्म निर्भर बनाना |
• अखबार,मैगजीन,न्यूज चैनल का प्रकाशन/प्रसारण सामाजिक-पर्यावर्णीय मित्रवत रूप से करना |
• मानव संसाधन प्रतिभाग का अनुभूतिपूर्ण पोषण कर प्रौद्योगिक श्रेष्ठता के लिए नवीनतम पद्धतियां अपनाना |
• सतत उन्नति एवं विविधीकरण पर बल देने के साथ साथ भारत की युवा पीडी को आधुनिक परीक्षित कर आत्म निर्भर बनाना तथा उनके चित चित्रण का निर्माण करना |
• अपनी पूर्ण निष्पादन क्षमता से मिडिया हाउस का परिचालन एवं रखरखाव करना तथा समाज के दबे-कुचले,असाह्य लोगो के उथान के लिए न्याप्रिय कार्य करना तथा उनको स्वालम्बी बना कर समाज की मुख्य धरा से जोड़ना तथा समाजिक कार्य को हाथ में लेकर उन्हें कुशलतापूर्वक एवं मित्वयी ढंग से पूरा करना|
• अंतर्राष्ट्रीय तौर पर प्रयुक्त हो रही नवीनतम मिडिया प्रबंधन तकनीकें अपनाकर और अतिरिक्त प्रशिक्षण के जरिए अपने संवादाताओ,मीडियाकर्मियों, भारतीय युवा पीडी को आधुनिक परीक्षित कर सक्षम बनाना |
• सहभागिता प्रबंधन की विचारधारा के अनुरूप संगठन एवं कर्मचारियों दोनों के बहुमुखी विकास एवं उत्थान के लिए अनुकूल वातावरण बनाना।
• समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करना तथा संबंधित संगठनों एवं शेयरधारकों के साथ व्यावसायिक संबंधों को सुदृढ़ बनाते हुए उनका रचनात्मक एवं सकारात्मक सहयोग प्राप्त करने का प्रयास करना |
सामाजिक परिस्थितियों एवं पर्यावरण को क्षति से बचाने के लिए समाज और सरकार के साथ मिलकर प्रयास करना |